कानपुर (Kanpur)की रोटोमैक कंपनी (Rotomac company) ने चार कंपनियों से 26 हजार करोड़ का कारोबार किया। हालांकि, इन चारों कंपनियों के कर्मचारी और पता एक ही है। सीबीआई (CBI) ने इस घोटाले का खुलासा किया है। अब सीबीआई इस बात की जांच कर रही है कि कैसे एक कर्मचारी वाली कंपनियों से कारोबार के आधार पर रोटोमैक को 2100 करोड़ का कर्ज दिया गया।
#Kanpur #Vikramkothari #RotomacCBIcase
Kanpur, Vikram kothari, vikram kothari Rotomac owner,Rotomac Scams, vikram kothari loan, PNB scam, Kanpur vikram kothari, Vikram Kothari CBI case, Vikram Kothari pen maker, RotoMac owner, Vikram Kothari loan Case, Kanpur CBI FIR against rotomac,कानपुर, विक्रम कोठारी केस, रोटोमैक पेन, oneindia hindi, वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी न्यूज़